Advertisement
खंडवा। जिले के मूंदी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो बाइक सवार दो दोस्तों को गोदखेड़ा जंगल में ट्राॅले ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाए। मूंदी के अस्पताल में शव रखे गए हैं। आज (मंगलवार को) दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी अनुसार घटना मुंदी थाना क्षेत्र के गोंडखेड़ा गांव के पास की है। जहां सोमवार देर रात ट्राला और बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादस के बाद ड्राइवर ट्राला छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया। दोनों की पहचान अनिल कोरकू और ओमप्रकाश कोरकू निवासी पोखरखुर्द (सतवास) के रूप में हुई है। इनमें से ओमप्रकाश की शादी एक महीने पहले ही पुरनी गांव में हुई थी। वह अपनी पत्नी को लेने बाइक से पुरनी आ रहा था। साथ में उसके दोस्त अनिल भी था। हादसे की जानकारी मिलते ही मुंदी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों का पंनचामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिवजाया। मूंदी पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने ट्राला को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |