Advertisement
भोपाल। भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में स्मार्ट सिटी रोड पर रविवार तड़के 4 बजे एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार बाइक सहित चालक को करीब बीस मीटर तक घसीटते हुए निकल गया। इसके बाद अनियंत्रित कार भी पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार सवार चार युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गणेश कौल (22) पुत्र स्वर्गीय के सिम्हाचलम कौल प्रेम पुरा खेणापति मंदिर रोड भदभदा का रहने वाला था। वह रेस्टोरेंट में शैफ था। रविवार तड़के वह ड्यूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान स्मार्ट सिटी रोड डिपो चौराहा के करीब इनोवा कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक बाइक को बीस फीट तक घसीट हुआ लेकर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर पुलिस को एक चश्मदीद ऑटो वाला मिला था। उसने दावा किया कि घटना उसी के सामने हुई है। टक्कर मारकर बाइक चालक को घसीटने के बाद तेज रफ्तार कार पलट गई थी। इस कार से चार युवक निकलकर भागे थे। चारों कम उम्र और नशे में धुत नजर आ रहे थे। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक गणेश तीन बहनों में इकलौता भाई था, परिवार में कमाने वाला भी वह अकेला ही था। पिता की बीमारी के कारण चार साल पहले मौत चुकी है। हर रोज वह ड्यूटी करने के बाद देर रात ही घर लौटता था। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |