Advertisement
इंदौर। आजाद नगर इलाके में गोली मारकर युवक की हत्या करने वाले दोनों शूटर पर आजाद नगर पुलिस ने जानलेवा हमले और शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार की रात उस समय पुलिस पर गोलियां चलाई थी, जब पुलिस उन्हें पकडऩे के लिए पहुंची थी।
आजाद नगर थाने में प्रधान आरक्षक प्रदीप पटेल की शिकायत पर आरोपी शाकिर अली पिता जफर निवासी चंदन नगर मदीना मस्जिद के पास और अमन शाह पिता मुनव्वर शाह चंदन नगर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा ,जानलेवा हमले और आर्म एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बाल-बाल बचे थे टीआई
मंगलवार को आजाद नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश आरटीओ रोड के नजदीक देखे गए हैं, पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर ही फायर कर दिए। तीन गोलियां चलाई थी जिसमें थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा बाल बाल बचे थे।
दोनों पर पहले से दर्ज हैं केस
गोली पुलिस की जीप पर लगी थी, जवाबी फायरिंग में एक गोली शाकिर के पैर में भी लगी है, जबकि अमन गिरकर घायल हुआ है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपियों पर पहले से ही हत्या का मुकदमा दर्ज था अब एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |