Video

Advertisement


उज्जैन आ रहे राजस्थान के कारीगरों की कार डंपर से टकराई
ujjain,  car of artisans, collided dumper

उज्जैन। राजस्थान से उज्जैन आ रहे कारीगरों की कार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में आठ कारीगर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। उनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

 

जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग सभी राजस्थान के दौसा जिले के ग्राम सिकंदरा के रहने वाले थे। सभी बंसी पहाड़पुर पत्थर की तराशी के लिए महाकाल मंदिर आ रहे थे। वे सिकंदरा से बुधवार रात रवाना हुए। देर रात 2.30 बजे के बीच यह हादसा हो गया। हादसे में घायल हुए कारीगर जितेंद्र ने बताया कि हम महाकाल मंदिर जा रहे थे। वहां बाउंड्री का काम होना है। ड्राइवर, ठेकेदार समेत हम आठ लोग घायल हुए हैं।

 

गौरतलब है कि राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र में स्थित बंसी पहाड़पुर का लाल और सफेद पत्थर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। पहाड़पुर के पत्थर की खासियत है कि हजारों साल तक इसकी चमक पर कोई असर पड़ता है। महाकाल मंदिर में बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से बाउंड्री का काम होना था। इसी काम के लिए कारीगर उज्जैन आ रहे थे।

Kolar News 9 May 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.