Advertisement
जबलपुर। जिले के थाना चरगवां अंतर्गत ग्राम तिनेटा में सोमवार सुबह करीब 11.30 ट्रैक्टर पलटने से पांच बच्चों की मौत गई। मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 18 साल के बीच है। पुलिस ने दो घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्राम तिनेटा देवरी के रहने वाले सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं। वे ट्रैक्टर से पानी का टैंकर लेने जा रहे थे। ट्रैक्टर को 18 साल का धर्मेंद्र ठाकुर (गौंड) चला रहा था। उसकी बहन की सोमवार को शादी है। घर से 500 मीटर दूर ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में पलट गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों में धर्मेंद्र (18) पुत्र राम प्रसाद ठाकुर, देवेंद्र (15) पुत्र मोहन बरकड़े, राजवीर (13) पुत्र लखनलाल गौंड, अनूप बरकड़े (12) पुत्र गोविंद बडकडे और लकी (10) पुत्र लोचन मरकाम हैं। दो बच्चे 12 वर्षीय दलपत पुत्र निरंजन गौंड उम्र और 10 वर्षीय विकास पुत्र राम कुमार उइके घायल हुए हैं। ज़िला प्रशासन ने मरने वाले बच्चों के परिजनों को 50 हजार एवं घायलों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |