Advertisement
इंदौर। इंदौर के विजयनगर इलाके में रविवार अलसुबह एक कार को बचाने के चक्कर में सांची का ट्रक पलट गया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन चालक की जान बच गई। दो लाेगों को मामूली चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
जानकारी अनुसार घटना भमौरी चौराहे की है। कार क्रमांक एमपी 13 जेडडी 9232 रसोमा चौराहे से पाटनीपुरा की तरफ जा रही थी। कार तेज रफ्तार में थी। इस दौरान अचानक सामने से सांची दूध का ट्रक आ गया। कार चालक गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्रक से टकरा गया। ट्रक चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया और ट्रक को घुमा दिया, जिससे ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इधर हादसे के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल भिजवाया। वहीं दोनों गाड़ियों को थाने में खड़ा कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |