Advertisement
दमोह। जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले केरबना गांव में शनिवार सुबह एक खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में दो नाबालिग बच्चों के शव मिले हैं। एक बच्चे की उम्र 13 और दूसरे बच्ची की उम्र करीब 11 साल बताई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाला।
जानकारी अनुसार शनिवार सुबह गांव के कोटवार को गांव के लोगों ने खबर दी कि कालू जैन के खेत में बने कुएं में कोई शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी पवन तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद गांव के कुछ लोगों को बुलाकर कुएं से शव निकाला, तभी दूसरा शव भी दिखाई दिया। थाना क्षेत्र में जानकारी ली जा चुकी है कहीं भी इस उम्र के बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। जिले के अन्य थानों से भी जानकारी ली गई है, लेकिन अभी तक जिले में कहीं से भी दो बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज की जानकारी नहीं आई है, इससे लगता है कि बच्चे किसी और जिले के हो सकते हैं। दोनों बच्चों के शव करीब 4 से 5 दिन पुराने बताये जा रहे हैं जिनसे काफी बदबू भी आ रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |