Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वागत गार्डन परिसर के स्वीमिंग पूल में शुक्रवार की रात मौसेरे भाई-बहन डूब गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच साल की बच्ची का इलाज चल रहा है। दोनों बरात में शामिल होने के लिए उज्जैन से भोपाल आए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बच्ची को गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर रखा गया है।
पुलिस के मुताबिक उज्जैन निवासी चार वर्षीय कामिल और शाजापुर निवासी पांच वर्षीय बेबी लीजा आपस में मौसेरे भाई-बहन हैं। दोनों उज्जैन से भोपाल आई एक बरात में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ आए थे। इस बारात का जनवासा लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में रखा था, जबकि रिसेप्शन का कार्यक्रम गुलशन गार्डन में था। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूरी बारात तैयार होकर जनवासे से गुलशन गार्डन के लिए रवाना हुई। कुछ देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो दोनों बच्चे दिखाई नहीं दिए। घर वालों ने वापस जनवासे पहुंचकर देखा तो दोनों बच्चे स्वीमिंग पूल में डूबे हुए दिखाई दिए। उन्हें बाहर निकालकर लालघाटी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामिल को चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि लीजा को गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |