Advertisement
दतिया। जिले के बड़ौनी थाना क्षेत्र में सिंध नदी पर बन रहे बड़गोर के निर्माणाधीन पुल पर बुधवार शाम ब्लास्टिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। ब्लास्टिंग इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना की सूचना पर बड़ौनी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़गोर में बन रहे पुल के निर्माण के दौरान बड़े पत्थरों को तोड़ने के लिए डाइनामाइट का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान वहां काम करने वाले मजदूर राधे पुत्र कल्लूराम कुशवाहा निवासी दाबरभात करैरा ने पत्थरों को तोड़कर गड्ढे के लिए विस्फोटक लगाया था। इसी बीच वहां उसका परिचित गोविंद सिंह कंजर पुत्र जोकरिया कंजर निवासी बसई डेरा भितरवार भी पहुंच गया। गोविंद के यहां रिश्तेदार आने वाले थे, जिनके लिए वह नदी से मछली मारकर ले जाना चाहता है। इसके लिए उसने वहां लगे डायनामाइट से कुछ विस्फोटक निकालने की कोशिश की, जिसके चलते तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और गोविंद के परखच्चे उड़ गए। इस विस्फोट में मजदूर राधे भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी भी मौत हो गई।
घटना के बारे में मृतक गोविंद के भाई छोटू का कहना था कि पुल पर ब्लास्टिंग का काम चल रहा था। इस दौरान उसका भाई वहां से गुजरा तो चपेट में आ गया। छोटू के मुताबिक वह अपने भाई के साथ सिंध नदी पर गया था।
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में सिंध नदी में आई बाढ़ में बड़गोर पुल गिर गया था। जिसका निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू हुआ। इस पुल के पिलर खड़े करने के लिए वहां पत्थर हटाने और गड्ढे के लिए ब्लास्टिंग की जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। घटना के बारे में बड़ौनी थाना प्रभारी रमेश शाक्य का कहना है कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की है। मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |