Advertisement
राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरखड़ी में मंगलवार सुबह 13 वर्षीय बालक का शव महेश गुर्जर के कुएं में तैरता हुआ मिला, जो दिन से लापता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम खजूरखड़ी निवासी राहुल उर्फ अभिलाष (13) पुत्र मेहताबसिंह गुर्जर का शव कुएं में तैरता हुआ मिला, जो दिन पहले बकरी चराने का बोलकर घर से निकला था। प्रकरण में परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बालक के साथ हादसा होना बताया गया है, जो पानी के लिए कुएं पर पहुंचा और पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। बालक कुएं में कैसे गिरा, उसकी मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |