Advertisement
छिंदवाड़ा। शहर के बुधवारी बाजार स्थित एक दुकान में मंगलवार को जनरेटर चालू करते समय दो सगे भाई करंट लगने से मौत हो गई। हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। यहां बुधवारी बाजार में बिजली गुल होने की वजह से वैशाली साड़ी सेंटर के संचालक दो सगे भाई मनोहर और शंकर घोघरे दुकान में पीछे जनरेटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बुधवारी बाजार में बिजली गुल होने की वजह से वैशाली साड़ी सेंटर के संचालक शंकर घोघरे दुकान में पीछे जनरेटर चालू करने गए। इसी दौरान वह जनरेटर में प्लग लगाते समय चिपक गए। उन्हें बचाने के लिए भाई मनोहर ने उनको पकड़ा तो वे भी करंट की चपेट में आ गए। शोर सुनकर दुकान के कर्मचारियों ने पड़ोसी दुकानदार को बुलाया। पड़ोसी दुकानदार मनीष कश्यप ने लकड़ी से बिजली बोर्ड से प्लग को अलग किया। इसके बाद दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर फैल गई। परिवार में बड़े भाई की पहले ही ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। ऐसे में अब दोनों भाई अपने पीछे पत्नी और छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |