Advertisement
मुरैना। नूराबाद थाना अंतर्गत शुक्रवार सुबह नूराबाद पुल पर पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक पर जा रहे पति-पत्नी को कुचल दिया, जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया गया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतिका का पीएम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी गई है।
नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि और राजू गुर्जर निवासी लोहगढ़ शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे राजस्थान की तरफ से अपनी पत्नी जूली गुर्जर 35 वर्ष को लेकर बाइक से गांव जा रहा था, जैसे ही उसकी बाइक नूराबाद पुल पर पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी वा लापरवाही से बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े और चोट लगने से जूली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा ट्रक को घेर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया। पुलिस द्वारा चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। घायल राजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं जूली का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दी गई है।
अस्पताल में चिकित्सक से हुआ विवाद: नूराबाद पुल पर घटना के पश्चात मृतक एवं घायल को लेकर पहुंचे परिजनों का जिला अस्पताल में उपचार को लेकर डॉक्टर से विवाद हो गया और जिला अस्पताल परिसर में काफी हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही चौकी पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। इस दौरान चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा तत्काल उपचार की कार्रवाई की गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |