Advertisement
कटनी/ नरसिंहपुर। मप्र के कटनी और नरसिंहपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दोनों जिलों में अलग अलग स्थानों पर मंगलवार सुबह दो नवजात शिशुओं के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार पहला पहला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक का है। यहां दसरमन गांव में मंगलवार सुबह सचिन नामदेव नामक व्यक्ति के घर के पास नाली में पोटली से तेज दुर्गंध आ रही थी। ग्राणीणों ने इसकी जानकारी सिलौंडी चौकी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी सीताराम बागरी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पोटली को खुलवाया, जिसमें नवजात बच्ची का शव मिला। नाले में नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
नरसिंहपुर में कचरे में मिला नवजात का शव
इसी प्रकार दूसरे मामला नरसिंहपुर का है। यहां शहर के शांति चौक पर स्थित श्याम टॉकीज के पास कचरे में मंगलवार सुबह नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। सुबह सुबह जैसे ही लोगों बच्चे का शव देखा तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की मानें तो नवजात छह से सात महीने का है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |