Advertisement
धार। जिले के मांडव थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को होली खेलने के बाद धार के कुछ युवक अर्टिगा कार में सवार होकर नर्मदा स्नान के लिए महेश्वर के त्रिवेणी संगम गए हुए थे। वहां से लौटते रात समय रात में करीब 11 बजे मांडव के ग्राम ज्ञानपुरा में नालछा के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
नालछा थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। अन्य का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मृतकों की पहचान धार निवासी दीपक सिंधी और अंकित राठौर के रूप में हुई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |