Advertisement
जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत काशी तीर्थ स्थल एवं अयोध्या से पुणे जा रही यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट गाड़ी सोमवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में महिलाओं- बच्चों समेत 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल में भेजा गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस क्रमांक एमएच16 सीडी 4451 अयोध्या से अहमदनगर की ओर जा रही थी। इस दौरान पनागर क्षेत्र आते ही ड्राइवर का संतुलन बस से खो गया जिससे टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों और क्षेत्रीय नागरिकों ने यात्रियों को निकालने का काम किया। सूचना मिलते ही पनागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। इस टूरिस्ट बस में लगभग 20 यात्री सवार थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |