Advertisement
छतरपुर। जिले के खजुराहो में एक महिला ने रविवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहां पुलिस मर्ग कायम कर आत्हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मृतिका मालती कुशवाहा उम्र 34 वर्ष के पति कृपाल कुशवाहा ने बताया कि वह खजुराहो के वार्ड नंबर 4 चौबे कॉलोनी का रहने वाला है। उसका विवाह खजुराहो के समीपी ग्राम जटकरा हुआ था। मालती से उसकी तीन संतानें हैं सबसे लड़की है और इसके अलावा उसके दो पुत्र हैं। आगने वाले अप्रैल माह की 23 तारीख को उसकी बेटी का विवाह होना था। कृपाल के अनुसार उसकी पत्नी मालती मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और उसका ग्वालियर में इलाज चल रहा था। पूर्व में 5 बार मालती इसी तरह से जहर खा चुकी है लेकिन हार बार समय पर इलाज मिल जाने से उसकी जान बचती रही। रविवार की सुबह मालती ने एक बार फिर घर में रखी सल्फास का सेवन कर लिया, जैसे ही कृपाल को इस बारे में पता चला वह आनन-फानन में मालती को खजुराहो के अस्पताल ले गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को ध्यान में रखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कुछ समय तक मालती का इलाज किया गया और इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे मालती ने दम तोड़ दिया। मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहां खजुराहो पुलिस घटना में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |