Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में गुरूवार देर रात दो कारों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार में सवार मोबाइल कारोबारी की मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकरी अनुसार घटना गुरुवार देर रात तीन बजे की है। कपिल जेठानी (36) पुत्र दौलतराम जेठानी भाग्यश्री अपार्टमेंट लालघाटी में रहते थे। उनकी एमपी नगर में मोबाइल की दुकान है। वह अपनी कार से गुरुवार देर रात अरेरा हिल्स से होते हुए लालघाटी स्थित अपने निवास की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान जिला अदालत से थोड़ा आगे उनकी कार को विपरित दिशा में सामने से आ रही एक फारच्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कपिल के सिर व सीने में गंभीर चोट आई और उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं फाच्यूर्नर कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर थाने में खड़ा करा लिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |