Advertisement
								
								जबलपुर। मदन महल थाना अंतर्गत एक स्पा में नाबालिग छात्राओं से गलत कार्य कराए जाने को लेकर परिजन सहित समाजसेवी लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करने के बाद परिजनों को थाने जाने की सलाह दी। परिजनों का आरोप है की दोपहर 4 बजे से रात्रि 3 बजे तक उन्हें थाने में एफआईआर के लिए परेशान होना पड़ा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 12 वीं का एग्जाम देने स्कूल न पहुंची बच्चियों के परिजनों से जब स्कूल संचालक ने सम्पर्क किया तो परिजनों ने उन्हें बताया कि बेटियां स्कूल गईं है। घबराए परिजनों और स्कूल संचालक ने जब तलाश की तो बच्चियां मिली, परन्तु उन्होंने जो बताया उससे उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई ।
बच्चियों के अनुसार वह मदनमहल थाना अंतर्गत एक स्पा में गईं थीं, जहां उन्हें प्रलोभन देकर गलत कार्य कराया जाता था। स्कूल संचालक जो पेशे से प्रतिष्ठित अधिवक्ता भी हैं, परिजनों के साथ उस स्पा पहुँचे । जहां उन्होंने पुलिस को कॉल किया। इसी बीच मीडिया पहुंच गई और बाद में पुलिस पहुंची, परंतु पुलिस ने केवल खाना पूर्ति की। काफी हो हंगामे के बाद परिजन थाने पहुंचे। जहां बच्ची और परिजनों ने FIR दर्ज कराने की बात की । महिला थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर कुछ समाजसेवी संगठन व वकील थाने पहुंच गए उन्होंने इस बात को लेकर नारेबाजी की। वकीलों का आरोप था की राजनैतिक रसूख के कारण उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। बहुत हीला हवाली के बाद देर रात 1 बजे एफआईआर दर्ज की गई। परिजनों का आरोप है की उन्हें कई घंटे थाने में अपनी पीड़ित बेटी के साथ बताना पड़े। बहरहाल पुलिस ने स्पा संचालक आर्यन शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है एवं विस्तृत विवेचन की जा रही है।
							
							
							
							Kolar News
| 
      All Rights Reserved	©2025 Kolar News.  
	Created By:    
    Medha Innovation & Development |