Advertisement
कोलार क्षेत्र में इन दिनों भाजपा नेताओं की नजर ओपन लैंड पर है, जहां अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। इन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। नेताओं द्वारा अपने समर्थकों के माध्यम से शासकीय और सोसायटी की ओपन जमीन हड़पने के मामले सामने आ रहे हैं।
वार्ड 83 के अंतर्गत एम 73 राजहर्ष कॉलोनी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, यहां स्थानीय भाजपा नेता की शह पर उनके समर्थक ने ओपन लैंड पर शेड तान दिया है। जिसकी शिकायत रहवासियों ने कोलार थाने में और नगर निगम अधिकारियों से की गई है। बताया जा रहा है कि छुटपुट नेताओं द्वारा किए जा रहे ऐसे कारनामों से महापौर और विधायक भी नाराज हैं। गौरतलब है कि इससे पहले इसी वार्ड में शासकीय जमीन पर अवैध दुकान बनाने का मामला सामने आ चुका है। यह मामला विधानसभा में उठाया गया था और कांग्रेस ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था। इसमें भाजपा नेता की मिलीभगत सामने आई थी। हांलाकि बाद में दुकानों का निर्माण कार्य थम गया था। कोलार क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है, दूसरी ओर नेता धड़ल्ले से सरकारी जमीनों को निशाना बना रहे हैं। अफसरों से सांठ-गांठ से जमीनों पर अवैध कब्जे का धंधा फल-फूल रहा है।
मोटी रकम वसूल कर बंदरवांट की जा रही है। आलम यह है कि क्षेत्र में ओपन लैंड खाली दिखते ही कब्जे की होड़ शुरू हो जाती है।
सूत्रों की मानें तो नेताओं ने क्षेत्र में भय का वातावरण बना दिया है। जिसके कारण लोग उनके पास समस्याएं लेकर जाने से कतराने लगे हैं। इनके पीछे उनके नेताओं का संरक्षण बताया जा रहा है।
इस सब के लिए जिम्मेदार वार्ड 83 की पार्षद मनफूल मीणा कहती हैं इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है पता कर बता सकूंगी। वहीँ इसके दूसरे जिम्मेदार जोनल अधिकारी शैलेश चौहान का कहना है शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जहां भी अवैध कब्जे सभी हटाएं जाएंगे
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |