Advertisement
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने तथा गलत इलाज की वजह से मौत होने के आरोप लगाए गए।
कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढानपुर निवासी 45 वर्षीय भूषण चौधरी एवं पत्नी बुनटी चौधरी घर बुढ़ानपुर से लतार दो पहिया वाहन से ससुराल जाने के दौरान गुरूवार की रात अनूपपुर रोड पर जंगल चौकी के पास आमने-सामने दो पहिया वाहन से दुर्घटना ग्रस्त हो गए, जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा था, जिस पर दोनों पति-पत्नी को इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन के 15 से 20 मिनट बाद दोनों की मौत हो गई। इसके साथ ही दो अन्य लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय अनूपपुर की चिकित्साकों की टीम पोस्टमार्डम के लिए कोतमा गई है।
परिजनों ने चिकित्सालय का घेराव कर किया हंगामा
पति-पत्नी दोनों की ही अचानक हुई मौत की खबर पाकर गांव के परिजन एवं आसपास के लोग अस्पताल को घेरने पहुंच गए और उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉक्टर के इंजेक्शन देने से भूषण चौधरी एवं बंटू चौधरी की मौत हुई है। घटना की खबर पुलिस को लगते ही थाना प्रभारी सुंदेश सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।
राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल पहुंचे चिकित्सालय
घटना की सूचना मिलने पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंच कर परिजनों से भेंट करते हुए घटना पर दुख जताया। इसके साथ ही सहायता के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यरक निर्देश दिए गए है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |