Video

Advertisement


सतना से सीधी जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
sidhi, Bus going directly, Satna

सीधी। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार देर रात सतना से सीधी आ रही एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को ईलाज के लिए सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत स्थिर है। इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने एक्स हैंडल में टवीट करते हुए कहा है कि हादसे पर दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।

 

जानकारी अनुसार अरुण ट्रेवल्स की बस सतना से सीधी जा रही थी। इस दौरान देर रात करीब 12 बजे पनवार के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब बस सवार 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों की समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी घायलों का जिला अस्पताल सीधी में इलाज किया जा रहा है। अपर कलेक्टर राजेश शाही तथा एसडीएम नीलेश शर्मा ने जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

घायलों के नाम

सड़क हादसे में राजकुमार बंसल पुत्र पन्नालाल बंसल 25 वर्ष नौढ़िया सीधी, जयप्रकाश बंसल पुत्र हीरालाल बंसल 25 वर्ष नौढ़िया, गंगाराम सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह 23 साल चितरंगी, संत शरण साकेत पुत्र प्यार साकेत 28 वर्ष मौहरिया सीधी, छोटे प्रसाद केवट पुत्र मोती लाल केवट 36 वर्ष बसही चितरंगी, शिवम सिंह पुत्र क्षेत्रपाल सिंह 35 वर्ष निवासी रघुनाथपुर सीधी, सोनू साकेत पुत्र सुरेश साकेत 20 वर्ष निवासी फुलवारी बहरी, पारस साहू पुत्र मोतीलाल साहू 26 वर्ष निवासी सरौधा सिंगरौली, सूरज पनिका पुत्र सत्य प्रकाश पानी का 24 वर्ष निवासी भाठा सीधी, नीरज पनिका पुत्र सत्य प्रकाश पनिका 18 वर्ष निवासी भाठा,रामकुमार पनिका पुत्र मातादीन पनिका 33 वर्ष निवासी सुखी डोल,सुधीर सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह 40 वर्ष निवासी चोरहटा सतना, छोटेलाल सिंह पुत्र देवीशक प्रताप सिंह कुसमी, दीपक कोल पुत्र बनवारी लाल कोल निवासी परासिया, कुर्बान अली पुत्र शाकिर अली 16 वर्ष मेंढ़ौली सिहावल घायल हुए है।

मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा सतना से सीधी आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने से कई यात्रियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना को लेकर मैं लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में हूं। सभी घायलों को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Kolar News 27 February 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.