Advertisement
छतरपुर। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40 में स्थित सिद्धेश्वर श्री हनुमान मंदिर को 5वीं बार चोरों ने निशाना बनाया है। मंदिर की दानपेटी चोर चुराकर ले गया। दानपेटी में करीब 10 हजार रूपए होने का अनुमान लगाया गया है। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और कार्यवाही शुरू की है।
मंदिर के पुजारी त्रिवेन्द्र गौतम ने बताया कि रोज की तरह रात 9 बजे संध्या आरती करने के बाद भगवान को शयन कराकर करीब 9 बजे मंदिर के दोनों तरफ से ताले लगाकर चले गए थे। सुबह जब करीब 5 बजे मंदिर की पूजा करने के लिए उठे तो देखा कि शंकरजी के मंदिर की ओर लगे गेट के ताले टूटे हैं। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। पुजारी श्री गौतम ने देखा कि मंदिर की दानपेटी गायब है। उन्होंने तुरंत मंदिर से जुड़े सदस्य डीके तिवारी सहित अन्य लोगों को इसकी सूचना दी तभी किसी ने बताया कि मंदिर से करीब 50 मीटर दूर मंदिर की दानपेटी पड़ी है। पुजारी वह दानपेटी उठाकर मंदिर लाए। डीके तिवारी ने मंदिर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज देखी तो ज्ञात हुआ कि रात करीब 3.48 मिनिट में एक व्यक्ति मुंह बांधकर शंकरजी के मंदिर की ओर से हाथ में लोहे की रॉड लिए प्रवेश करता है और चुपके से दानपेटी उठाकर निकल जाता है। उक्त चोर के साथ और कितने लोग थे यह कैमरे में नहीं आया। घटना की सूचना कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर आयी पुलिस ने मुआयना किया और शिकायत लेकर जांच शुरू की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर बताया जा रहा है कि मंदिर में चोरी की यह 5वीं वारदात है। फिलहाल मंदिर को लगातार निशाना बनाए जाने धर्मप्रेमियों में रोष है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |