Advertisement
उज्जैन। भैरवगढ़ जेल में रविवार सुबह जेल के एक प्रहरी के पास 10 हजार रुपए नगदी मिले यह राशि जब्त की गई है। अधिकारियों को किसी ने खबर दी थी कि मामला लेनदेन का हो सकता है, इस पर पूछताछ की जा रही है। जेल नियमों के अनुसार नगद राशि कोई कर्मचारी अंदर नहीं ले जा सकता।
उप जेलर सुरेश गोयल ने बताया कि इतनी राशि सुबह कहां से प्रहरी के पास पहुंची इसकी पूछताछ की जा रही है। रविवार सुबह रुटिन चैकिंग के दौरान जेल प्रहरी तेजवीरसिंह के पास 10 हजार रुपए की राशि जब्त की गई। यह राशि उसके पास कैसे आई और वह जेल के अंदर क्यों ले जा रहा था। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। उप जेलर ने बताया कि पूरे बयान लेने के बाद रिपोर्ट बनाकर जेल अधीक्षक मनोज साहू को सौंपी जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |