Advertisement
भोपाल। शहर के अवधपुरी स्थित नक्षत्र ऐनक्लेव के पांचवें फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से एनजीओ कर्मचारी की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात 1 बजे की है। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी रोशनलाल भारती ने बताया कि नक्षत्र अपार्टमैंट के 5वें फ्लोर पर फ्लैट में दंपती रहते थे। 46 साल के एस प्रदीप की झुलसने से मौत हो गई। उनकी पत्नी सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी। थाना प्रभारी का कहना है कि आग लगने की वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। सोसाइटी के लोगों ने बताया है कि हादसे से पहले उन्होंने पति - पत्नी के झगड़ने की आवाजें सुनी थीं। इसकी भी जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |