Advertisement
होशंगाबाद । प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मंगलवार देर शाम स्कूल संचालक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। घटना में स्कूल संचालक की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र के चांदौन गांव की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम ज्ञानदीप विद्यालय का संचालक चंदन पटवा जब अपने निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। तीन गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान स्कूल संचालक ने दम तोड़ दिया। वहीं, देर रात एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या रुपये के लेनदेन की बात हो सकती है। फिलहाल, पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |