Advertisement
इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और पति भी गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शहर के परदेशीपुरा इलाके की क्लर्क कालोनी निवासी व्यापारी जितेंद्र गोयल अपने तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मांगीलाल ब्रदर्स नाम से किराना दुकान चलाते थे, जबकि उनका परिवार पहली मंजिल पर निवास करता है। मंगलवार सुबह शार्ट सर्किट से उनकी दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि व्यापारी जितेंद्र गोयल उनकी पत्नी अनिता और 18 वर्षीय बेटा मयंक उसमें घिर गए और बुरी तरह झुलस गए। फायरब्रिगेडकर्मियों ने आग से घिरे परिवार को निकाला और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महिला की मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि महिला लकवाग्रस्त होने के कारण बाहर नहीं आ सकी, जिसके चलते वह 60 फीसदी जल गई थी।
मकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर भी कुछ परिवार किराये से रहते हैं, जो आग लगने के बाद वहां फंस गए थे और वह मदद के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। क्षेत्रीय रहवासियों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही कुछ लोगों को तत्परतापूर्वक नीचे उतार लिया था। व्यापारी का परिवार जहां फंसा था, वहां धुआं भर गया था। महिला लकवाग्रस्त होने के कारण भाग नहीं पाई और उसका दम घुटने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, जितेंद्र और बेटे मयंक का सीएचएल अस्पताल में उपचार जारी है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही विधायक रमेश मेंदोला भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और घटना की जानकारी ली।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |