Advertisement
श्योपुर। शहर के पंडित पाडा निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार को उसका शव चंबल नहर में उतराता मिला है। मृतक युवक इंजीनियर बताया गया है, लेकिन वह खुद ही चंबल नहर में गिरा या उसे किसी ने जानबूझकर पटका, इसका फिलहाल कोई अता पता नहीं है। देहात थाना पुलिस ने चंबल नहर से युवक के शव को निकालकर अंत:परीक्षण उपरांत परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया और मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देहात थाने के सहायक उप निरीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि रविवार की दोपहर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव चंबल नहर में बहता हुआ आ रहा है। जो इस समय मातासूला नहर गेट के पास पहुंच गया है। इस सूचना पर प्रधान आरक्षक मेघ श्याम, आरक्षक आकाश के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। चंबल नहर में उतरकर युवक की लाश को बाहर निकाला।
युवक की पहचान 31 वर्षीय राहुल पुत्र शोभाराम धाकड निवासी पंडित पाडा श्योपुर के रूप हुई है, जो अपने परिवार के लोगों से अलग पत्नी के साथ रह रहा था। राहुल इंजीनियर की पढाई किए हुए है तथा ठेकेदारी का काम भी कर रहा था। वह सुबह ही घर से निकला था। अंत:परीक्षण के बाद शव परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया और मर्ग दर्ज कर उसके नहर में गिरने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |