Advertisement
दमोह। जिले में मंगलवार देर रात पीटीएस सागर के टीआई की कार और ट्रक में जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में टीआई घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पीटीएस सागर का बल बस से दमोह के बांदकपुर के लिए जा रहा था। टीआई रविंद्र व्यास अकेले अपनी कार से बांदकपुर के लिए निकले थे। इस दौरान बगल से गुजर रहे ट्रक का टायर फट गया और ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में टीआई और उनका चालक घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और टीआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीएसपी अभिषेक तिवारी और कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने टीआई का हाल जाना, साथ ही घटना के संबंध में जानकारी ली।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |