Advertisement
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में मंगलवार सुबह एक सिरकटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है। मृतक पिछले पांच दिनों से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही हत्या के अज्ञात आरोपी की सूचना देने वालों के लिए 30 हजार इनाम की घोषण की है।
जानकारी अनुसार राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम शिवरीचंदास में मंगलवार सुबह लोगों ने खेत में एक सिरकटी लाश देखी। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में मृतक की शिनाख्त रघुवर सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक पांच दिन पहले घर से रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने निकला था। उसके बाद से ही लापता था और आज घर से महज 100 मीटर की दूरी पर खेत में उसका सिरकटा शव मिला। पुलिस ने जांच उपरांत शव को कब्जे में लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस पुलिस की मानें तो किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से रघुवर की सिर पर वार कर धड़ से अलग किया है। पुलिस अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है। मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने हत्या के अज्ञात आरोपित की सूचना देने वालों के लिए 30 हजार इनाम की घोषण की है। इधर गांव में सिरकटी लाश मिलने से क्षेत्र में खौफ का माहोल है।
Kolar News
13 February 2024
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|