Advertisement
भोपाल। शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में शनिवार को मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम करीब सवा चार बजे की है। यहां अशोका गार्डन इलाके में स्थित सब्जी मंडी चौराहा के पास रहने वाले मुन्ने खान (70) ने घर के करीब एक टेलर्स की दुकान के बाहर गाड़ी पार्क कर दी थी। इसको लेकर दुकान के संचालक शाकिर उर्फ बबलू ने बुजुर्ग से विवाद किया। मामूली कहासुनी के बाद बबलू टेलर ने बुजुर्ग मुन्ने खान को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया और वह तक पीटता रहा, जब तक कि बुजुर्ग बेसुध नहीं हो गया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी विजय बामने ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपित बबलू टेलर के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |