Advertisement
मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंक चिरगांव हाइवे पर शुक्रवार को सुबह बाजार से अपने गांव जा रहे बाइक सवार ससुर व दामाद को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार ससुर-दामाद के ऊपर से ट्रक गुजरता चला गया, जिससे घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने टोंक-चिरगांव हाइवे में जौरा-कैलारस के मध्य दांतरे पेट्रोल पम्प के सामने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश के बाद आवागमन बहाल कराया।
पुलिस के अनुसार, जौरा तहसील क्षेत्रान्तर्गत सांकरा गांव निवासी होरीलाल रावत शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने दामाद केशव रावत के साथ बाजार से मोटरसाइकिल से गांव जा रहे थे। यह दोनों टोंक चिरगांव हाइवे से सांकरा गांव जाने के लिये मोड़ पहुंचे, इसी दौरान पीछे से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी09-एचएफ-1270 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक बाइक के ऊपर से गुजर गया। घटना स्थल पर राहगीरों व ग्रामीणों की चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन चालक ट्रक को खड़ा कर भाग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सांकरा गांव निवासी सैकड़ों की संख्या में हाइवे पर आ गये। यहां जौरा से कैलारस जाने वाले हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देने में सफलता हासिल कर ली, जिससे आवागमन बहाल हो गया। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जौरा चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने आरोपित चालक के विरूद्ध दुर्घटना हत्या का मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। मृतक केशव रावत श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील क्षेत्रान्तर्गत गांव का निवासी है। उसकी ससुराल जौरा के सांकरा गांव में मृतक होरीलाल के परिवार में है। शादी के कुछ समय बाद से ही केशव ससुराल में रह रहा था। शुक्रवार सुबह सांकरा गांव से केशव अपने चाचा ससुर के साथ जौरा के बाजार में सामान खरीदने गया। वापसी के दौरान यह घटना हो गई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |