Advertisement
बैतूल। जिले में बैतूल-इंदौर हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पांढुर्ना जिले के बढ़ चिचोली में तैनात महिला आरक्षक की मौत हो गई। हादसा देर रात लगभग 12 बजे हुआ। हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मृत महिला आरक्षक सीमा मरकाम बैतूल जिले के सालीमेट की रहने वाली थी। उनका ससुराल झारकुंड में है। बताया जा रहा है कि आरक्षक एमए की परीक्षा देने छुट्टी लेकर बैतूल आई थी। शनिवार सुबह उनकी जेएच कॉलेज में परीक्षा थी। लेकिन उससे पहले बैतूल आते समय ही यह हादसा हो गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |