Advertisement
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर मार्निंग वॉक कर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार हादसा पयारी गांव में बस स्टैंड के पास सुबह करीब 7 बजे हुआ। फुनगा पुलिस चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि अनूपपुर जनपद के ग्राम पंचायत कदम टोला निवासी शुभम साहू उम्र 26 वर्ष और सुशील साहू 32 वर्ष सगे भाई थे। दोनों भाई पयारी बस स्टैंड के पास राधे नाम से मेडिकल की दुकान संचालित करते थे। सोमवार सुबह दोनों मार्निंग वॉक करने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान अनूपपुर से कोतमा जा रही तेज रफ्तार अर्टिका कार क्रमांक सीजी 16-सीआर -5272 ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई सड़क से दूर जा गिरे और उठ नहीं सकें। हादसे में दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया, हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने कार का नंबर लिख लिया था। नंबर के आधार पर कार को जल्द ही जब्त किया जाएगा. साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आसपास मौके पर मौजूद लोगों से हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार से आ रही थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |