Advertisement
नर्मदापुरम। जिले में टिमरनी-सिवनी मालवा के बीच मंगलवार की रात एक व्यापारी के ऊपर पेट्रोल डालकर साढ़े तीन लाख रुपयों से भरा बैग छीनने का मामला सामने आया है। शिवपुर थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात बदमाशों ने एक व्यापारी से तीन लाख 47 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। व्यापारी रात करीब 11 बजे व्यापारी टिमरनी से सिवनी मालवा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बीच सड़क पर एक कार खड़ी दिखाई दी। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि मैंने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन मेरी गाड़ी अनकंट्रोल हो गई और उनकी कार को टक्कर लग गई। कार में तीन लोग थे, वो पास आए और झगड़ा करने लगे। उन्होंने मेरे ऊपर पेट्रोल डाल दिया और गाली-गलौज कर बैग छुड़ाने लगे। आरोपियों ने बैग में से रुपए निकाल लिए। खाली बैग और पेट्रोल की बोतल सड़क किनारे फेंककर भाग गए। इसके बाद व्यापारी ने शिवपुर थाने पहुंचकर शिकायत की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |