Video

Advertisement


सीबीआई ने रेलवे के चीफ लॉ असिस्टेंट को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
bhopal, CBI ,Law Assistant of Railways

भोपाल। सीबीआई भोपाल ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेलवे के चीफ लॉ असिस्टेंट को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित द्वारा भोपाल में पदस्थ कर्मचारी से दो चार्जशीट कैट में डाइल्यूट कराने के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। 15 हजार में सौदा होने के बाद आरोपित रिश्वत लेते हुए धरा गया है। अब सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है।

 

जानकारी अनुसार फरियादी सुशील जोशी ने सीबीआई को लिखित शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि डीआरएम दफ्तर भोपाल में पदस्थ चीफ ला असिस्टेंट आधार सिंह द्वारा कैट में चल रहे केस को डाइल्यूट करने के बदले उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। सौदा 15 हजार रुपये में तय हुआ। इसके लिए उनके द्वारा अपने यूपीआई नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जा रहा है। जांच उपरात आरोप सही पाये जाने पर सीबीआई ने रंगे हाथों पकडने की योजना बनाई। सीबीआई ने मंगलवार देर रात आधार सिंह को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार आधार सिंह द्वारा फरियादी से वर्ष 2022 के दो मामलों में यह रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले में जोशी को पूर्व में यहां पदस्थ रहे अजय कुमार दीक्षित सीनियर डीपीओ ने जोशी का पक्ष सुने बगैर एकतरफा चार्जशीट थमाई थी। इसके बाद अब आधार सिंह रिश्वत मांग रहे थे। सीबीआई आधार सिंह के आय और संपत्ति के बारे में अलग से जानकारी जुटा रही है।

Kolar News 10 January 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.