Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार बाईक सवार तीन युवतियों को टक्कर मारने के बाद गिर गया। सड़क पर गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई। बाईक चालक को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार तड़के ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घायल युवती की शिकायत पर मृतक बाइक चालक के खिलाफ देर रात प्रकरण दर्ज किया था। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ग्राम सरवर रातीबड़ निवासी कैलाश उर्फ इलाब जामोद (26) लेबर वर्क (मजदूरी) का काम करता था। रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह काम करने के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान कोलार इलाके में स्थित राजहर्ष कॉलोनी आईकॉन मेरी इंडियन के सामने कैलाश की तेज रफ्तार बाइक सवार ने पहले सड़क पर टहल रही तीन युवतियों को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक चालक स्लिप होकर सड़क पर ही गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया। जहां सोमवार तड़के सुबह साढ़े चार बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई गुलाब ने बताया कि कैलाश की आठ साल पहले शादी हुई थी। उसकी तीन बच्चे गीत (7) शीतल (5) और तीन वर्ष की एक बेटी है। पत्नी सुनीता का पति की मौत की सूचना मिलने के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि कैलाश हादसे के समय तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने के मामले मे घायल अनुष्का सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |