Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत आईबीडी कॉलोनी में रहने वाले 10वीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। घटना के वक्त छात्र कमरे में अकेला था और अंदर से कमरा बंद था। घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की है।
कोलार थाना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र की आईबीडी कॉलोनी में रहने वाले छात्र अंश अरजरिया के माता-पिता शाम को घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। पिता प्रदीप अरजिया ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। काफी देर तक गेट नहीं खुला तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़ा। अंदर अंश मृत अवस्था में पड़ा था। उसके सीने में गोली लगी थी। परिजन उसे तत्काल जेके हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |