Advertisement
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक दम्पत्ति और 20-40 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। यहां शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में डाक बंगला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कोहरे के कारण पैदल जा रहे पति-पत्नी को रौंद दिया। वहीं दूसरा हादसा सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां बेकाबू ट्रक पलटने से 30-40 भेड़ बकरियों की मौत हो गई।
दरअसल, मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सुबह घना कोहरा छाया रहता है। रविवार सुबह भी कोहरे के कारण दृष्यता बहुत कम थी, इसी के चलते यह हादसे हुए। दिनारा थाना पुलिस के अनुसार, दंपत्ति साइकिल पर मोटर रखकर खेत पर पानी देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में डाक बंगला के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इस घटना में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इधर, सीहोर के इछावर थाना क्षेत्र के बोरदी पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह भेड़ बकरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 30 से 40 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। हादसे में ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। माल स्वामी सरवर खां ने बताया कि झांसी से हैदाराबाद जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |