Advertisement
श्योपुर। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम नगदी निवासी एक ग्रामीण ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों के बीच जहरीला पदार्थ गटक लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जहरीला पदार्थ खाने के कारणों का अभी ठीक से पता नहीं चल सका है, लेकिन वह अपनी बालिग बेटी के प्रेमी युवक के साथ भागने की घटना से आहत था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देहात थाने के उप निरीक्षक दाताराम मौर्य ने बताया कि ग्राम नगदी निवासी प्यारेलाल भोपा 45 वर्ष पुत्र ऊंकार भोपा इन दिनों अपने परिवार के साथ बडौदा में डेरा डालकर रहा था। रविवार की दोपहर को उसने अपने डेरे पर संदिग्ध परिस्थितियों के बीच कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसका पता चलने पर परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंत:परीक्षण कराने के बाद मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच बडौदा थाना पुलिस करेगी, क्योंकि घटना स्थल बडौदा थाना क्षेत्र का है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |