Advertisement
जबलपुर। जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र के बरगी डैम की नहर में एक व्यक्ति की लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पुलिस को लाश के पास से मिली पर्ची से जब शिनाख्ती की तो पता चला कि वह लाश लहगडुआ निवासी 60 वर्षीय पुसु राठौर की है। जिसकी रिपोर्ट छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में गुमशुदा के रूप में दर्ज है। पुलिस ने जब गहराई से छानबीन की तो घटना निकलकर सामने आई।
इस घटना में एक डॉक्टर द्वारा मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, इसके बाद मरीज की मौत हो गई। घबराये डॉक्टर ने पुलिस से बचने के लिए रातों-रात मृतक को बरगी डैम की नहर में फेंक दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पुसू राठौर को सांस लेने में तकलीफ होने पर वह अमरवाड़ा के वार्ड नंबर 6 में डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव के क्लीनिक गया था। जहां पर डॉक्टर ने उनको ड्रिप के साथ एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही पुसु राठौर की हालत बिगड़ने लगी, थोड़ी देर में उनकी मृत्यु हो गई। घबराये डॉक्टर ने अपने भाई और स्टाफ के साथ मिलकर अपनी कार में शव को रखकर बरगी के पास निगरी से जाने वाली नहर में फेंक दिया। वही घर वालों ने मृतक के न मिलने पर उनकी गुमशुदा की रिपोर्द दर्ज कराई। बरगी पुलिस द्वारा शव बरामद और पतासाजी करने पर सिलसिलेवार परत खुलती गई और डॉक्टर की करतूत सामने आई। पुलिस ने इस मामले में 64 वर्षीय डॉक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव, उसके भाई देवेंद्र श्रीवास्तव, कपिल मालवी, प्रदीप डहरिया को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने उक्त वारदात को करना बताया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |