Advertisement
भाेपाल। राजधानी भोपाल में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने एमबीबीएस कर रही तीन छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल है। घायल दोनाें छात्राओं को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर मौजूद भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना एयरपोर्ट रोड की है। गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सलिल भार्गव ने बताया कि बुधवार देर रात कॉलेज की एमबीबीएस सेकेंड ईयर की स्टूडेंट गुंजन, निशिता और छवि सिंह स्विफ्ट कार में सवार होकर जा रही थी। इस दौरान एयरपोर्ट रोड के पास रंगला ढाबे के पास उनकी कार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में गुंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुंजन, निशिता कठेरिया और छवि सिंह का 2021 में नीट यूजी काउंसलिंग से एमबीबीएस में एडमिशन हुआ था। गुंजन बैतूल की रहने वाली थी। निशिता जबलपुर और छवि सिंह राजस्थान की रहने वाली हैं। घायल निशिता कठेरिया की सर्जरी गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। छवि सिंह को आई चोटों का इलाज मेडिकल मैनेजमेंट से किया जा रहा है। इधर पुलिस को ड्राइवर ने बताया कि उसे नींद का झोका आ गया था, तभी हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |