Advertisement
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां घने कोहने के कारण एक मैजिक वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए है। सभी घायलों को ईलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार हादसा जैतहरी थाना क्षेत्र में वेंकटनगर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर हुआ। भिलाई छत्तीसगढ़ से लोहा लोड कर ट्रक क्रमांक एमपी 65 एच 0296 जैतहरी आ रहा था। ट्रक चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर थोड़ी देर आराम कर रहा था। इस दौरान वेंकटनगर की ओर से जा रहा मैजिक वाहन एमपी 65 जीए 2764 को कोहरा होने के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया और तेजी से उसमें जा घुसा। हादसे में प्रवीण उर्फ श्याम जी पुत्र शालिग्राम(45), मोहम्मद सलीम (50) दोनों निवासी जैतहरी की मौक पर ही मौत हो गई। इसमें महिला सहित छह लोग घायल हुए थे। सभी को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यहां उपचार के दौरान मुन्नी राठौर पति रूप शाह राठौर (55) निवासी जैतहरी की भी मौत हो गई। हादसे में रूप शाह राठौर पिता गया प्रसाद राठौर (59), अनिल सोनी पिता गुलाबचंद सोनी (42), निलेश पिता नत्थूलाल नामदेव (35), लीलावती पति मुन्ना वंशकार (45), इंद्रावती पति जयलाल (55) सभी निवासी जैतहरी घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल एवं वेंकटनगर चौकी प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा सहित डायल 100 के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच में जुटी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि मुख्य मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |