Advertisement
ग्वालियर। ग्वालियर के व्यस्त और पॉश इलाके थाटीपुर के मयूर मार्केट स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर रविवार देर शाम को फायरिंग हुई थी। एक युवक को गोली लगी थी। अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें बदमाश भीड़भाड़ के बीच बेखौफ होकर फायरिंग करते दिख रहे हैं।
रविवार देर शाम को मयूर मार्केट के एक कोचिंग सेंटर के सामने फायरिंग में अर्जुन तोमर के सिर में गोली लगी और गोलियों से उसकी कार के शीशे भी टूट गए थे। अर्जुन को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने राजू कुशवाह, हब्बी तोमर, विकास तोमर और अनूप कुशवाह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस के सामने अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आया है। पुलिस का दावा है कि दोनों पक्ष तैयारी के साथ आए थे और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गोलियां दोनों पक्षों की तरफ से चल रही हैं। हालांकि दूसरे पक्ष की तरफ से कोई शिकायत करने नहीं पहुंचा है। एडीशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि झगड़े की असली वजह पता की जा रही है। नामजद आरोपियों में से एक के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार किसी लड़की से सोशल मीडिया पर चैट को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसको लेकर दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हुआ था। हालांकि फरियादी पक्ष इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहा है। घायल अर्जुन तोमर ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कार से थाटीपुर की तरफ जा रहा था उसी समय गोविंद के मोबाइल पर कॉल आया। गोविंद ने जवाब में यह कहा कि उसे झगड़े में नहीं पड़ना। इस बीच वह मयूर मार्केट पहुंच गया। वहां पहले से ही खड़े आरोपियों ने उसे बातचीत के बहाने रोका और उसके साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |