Advertisement
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ एक जवान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जवान भोपाल में पदस्थ था और उसका शव गुरुवार को ग्वालियर में एससएफ बटालियन के पीछे पड़ा मिला है। पुलिस ने मौके से भाग रहे मृतक के भाई और पिता को पकड़ा है। पुलिस को आशंका है कि दोनों हत्या करने के बाद शव को फेंककर भाग रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, विशेष सशस्त्र बल भोपाल में पदस्थ जवान अनुराग राजावत का शव गुरुवार सुबह ग्वालियर एसएएफ बटालियन के पीछे मिला। पुलिस ने मौके से मृतक के पिता और भाई को बाइक लेकर भागते हुए पकड़ा है। पुलिस को शक है कि दोनों एसएएफ बटालियन के पीछे शव फेंककर भाग रहे थे। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मृतक का पिता और भाई से झगड़ा हुआ था। झगड़े में मौत के बाद मृतक के शव को ठिकाने लगाने की प्लानिंग थी। मृतक पुलिसकर्मी अनुराग एसएएफ भोपाल में पदस्थ था। पिता भी एसएएफ बटालियन ग्वालियर में पदस्थ है। घटना का मौका मुआयना करने पुलिस मृतक के पिता और भाई को लेकर उनके निवास पर भी पहुंची है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस पूछताछ में हत्या की असली वजह सामने आएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |