Advertisement
तेलंगाना (हैदराबाद)/ भोपाल/ हरदा। 30 नवंबर को तेलंगाना राज्य में विधानसभा चुनावो के लिए मतदान होना है। तेलंगाना में भाजपा, भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस पार्टी के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है। इस त्रिकोणीय संघर्ष के बीच भाजपा हाईकमान ने मध्यप्रदेश के चुनिंदा फाइटरों को उतारा है। राजनीतिक रणकौशल में माहिर भाजपा के कद्दावर एवं किसान नेता कमल पटेल की तैनाती भी हाई कमान ने मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ तेलंगाना के चुनाव में की है।
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल कल देर शाम हैदराबाद पहुंचे और पार्टी के हेड क्वार्टर पर अपनी आमद दर्ज कराई।जहा उन्हें महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र वुदबुलापर विधानसभा को फतह करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।अपनी आमद दर्ज कराने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की और उन्होंने कहा कि हमारा बूथ मजबूत होगा तो चुनावी चौसर में हमें कोई हरा नहीं सकता। हमारी पार्टी का फोकस हमेशा बूथ मैनेजमेंट पर रहा है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शेलम गौड़ को भारी मतों से जितना है। जिसके लिए कार्यकर्ता को एक-एक घर जाकर 30 नवंबर तक कमल खिलाने का संकल्प दिलाने आया हूं। पार्टी ने मुझे इस विधानसभा की चेक पोस्ट पर तैनात किया है। पलटन का प्रमुख होने के नाते मेरा आव्हान है कि हमें चाक चौबंद रहना है। कृषि मंत्री कमल पटेल इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में संपर्क हेतु रवाना हो गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |