Advertisement
रतलाम। जिले के सैलाना के गोधरिया तालाब के पास जंगल में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चेतन सोनावा पत्र भंवरलाल सोनावा निवासी सागताली राजस्थान के रुप में हुई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सैलाना में युवक मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक ने ससुराल पक्ष की प्रताडऩा और मारपीट से तंग आकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बेटे के ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाए है।
मृतक के पिता भंवरलाल और भाई सुभाष ने बताया कि चेतन का विवाह करीब छ: माह पूर्व नामली के ओमप्रकाश बलसारा की बेटी आंचल से हुआ था। मायके वाले बहु को ससुराल नहीं भेज रहे थे। कई बार बात भी हुई वह रुपये व जेवर की मांग कर रहे थे। बेटे के ससुर ने बातचीत के लिए हमें सोमवार को बुलाया था। मैं और मेरे दोनों बेटे सुभाष व चेतन मोटर साईकिल से नामली पहुंचे, जहां पर उन्होंने बातचीत के दौरान हम तीनों के साथ मारपीट की और बाइक भी रख ली। हम जान बचाकर भागे इसी बीच चेतन लापता हो गया उसे ढूंढते रहे लेकिन नहीं मिला। शाम को जब उसका फोन चालू हुआ तो उसने बताया कि वह सारे घटनाक्रम से काफी आहत हो गया है और जीना नहीं चाहता। वह जहर खा रहा है। मोबाइल से उसकी लोकेशन सैलाना क्षेत्र के सावन ढाबे के आसपास की मिली। भाई और पिता ने पुलिस को खबर की। रात को काफी खोजने के बाद भी चेतन नहीं मिला। सुबह शव मिलने की जानकारी मिली तो भाई और पिता भी मौके पर पहुंचे, जिसकी शिनाख्ती उन्होंने चेतन के रुप में की। शव के पास एक सुसाईड नोट भी मिला है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |