Advertisement
सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़री में रविवार सुबह एक युवक और एक युवती के शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटकते हुए मिले हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पेड़ से उतारा और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
बरगवां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पड़री निवासी पवन कोल और रानी कोल शनिवार को मकान के छत की ढलाई में मजदूरी करने गए थे, लेकिन जब देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी बीच रविवार सुबह दोनों के शव रमपुरवा गांव में पेड़ पर लटकते हुए मिले। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों युवक-युवती एक-दूसरे के साथ प्रेम करते थे। लोगों का मानना है कि एक साथ दोनों आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। मृतक युवक के शरीर पर चोट के भी निशान हैं और दोनों के पैर जमीन पर थे, जिससे ऐसा लगता है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की, बल्कि किसी ने उनकी हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिए।
मामले में बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह का कहना है कि शनिवार की रात युवक और युवती घर से मजदूरी करने निकले थे। उनका शव पेड़ पर लटके हुए मिले है। दोनों के शव अस्पताल भेज दिए हैं, जहां डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद आत्महत्या या हत्या के बारे में कुछ कहना सही होगा, फिलहाल जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |