Advertisement
भोपाल। राजधानी के मिसरोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार की रात एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर चार युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिसरोद थाना प्रभारी रतन सिंह परमार ने बताया कि शनिवार की रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि आशिमा माल के पास इवा नामक स्पा सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा है। यहां पर काम करने वाली महिलाएं आन डिमांड ग्राहक को सेवाएं दे रही हैं। खबर मिलने के बाद पुलिस ने एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा। उसका इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में दबिश देकर स्पा सेंटर से चार युवतियों और युवकों को पकड़ा है। पकड़ी गईं युवतियों की उम्र 20 से 24 साल है। ये युवतियां बागसेवनिया, भेल संगम कालोनी, अशोका गार्डन इलाकों की रहने वाली है। इनमें एक शादीशुदा और दो कालेज छात्राएं हैं। वहीं, युवकों ने अपने नाम कृष्णा और बृज बाल्किकी बताया है।
उन्होंने बताया कि मौके से स्पा सेंटर का संचालक रेहान भागने में सफल हो गया। पुलिस ने जब स्पा सेंटर की तलाशी ली तो मौके से कई आपत्तिजक सामान भी मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपित भोपाल के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपित लंबे समय से स्पा सेंटर चलाने का काम कर रहे थे।
थाना प्रभारी परमार ने बताया कि ग्राहकों को करीब दो हजार से 10 हजार रुपये में सेवाएं मुहैया कराई जा रही थीं। करीब एक माह से गतिविधियां अधिक बढ़ रही थीं। सूचना मिलते ही कार्रवाई की। आरोपित पर देह व्यापार की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी नोटिस पर उनको छोड़ा गया है। दोनों ग्राहक निजी काम करते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |