Advertisement
राजगढ़। जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम लिंबोदा में शुक्रवार देर रात खेत में पानी फेरने के दौरान 32 वर्षीय युवक बिजली के फैले तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात ग्राम लिंबोदा निवासी भगवानसिंह (32) पुत्र रतनलाल किराड़ की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक खेत में पानी फेर रहा था तभी वह बिजली के फैले तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नंदकिशोर पुत्र शिवनारायण किराड़ की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |