Advertisement
उमाशंकर गुप्ता ने न्यू मार्केट में किया पिंक पार्किंग का भूमि-पूजन
कोलार और बैरागढ़ इलाके में महिलाओं के लिए पार्किंग के लिए आम लोग विधायक ,पार्षदों से लेकर अफसरों तक के दरवाजे खटखटाते रहा गए और न्यू मार्किट में महिलाओं के लिए पिंक पार्किंग बनाये जाने का काम भी शुरू हो गया है। हुजूर के विधायक रामेश्वर शर्मा अपनी राजनीति चमकाने के लिए बातें तो हवाहवाई करते हैं लेकिन आम लोगों की समस्याओं से उनका कोई लेनादेना नहीं है।
भोपाल में कोलार इलाके के सर्वधर्म और बीमा कुञ्ज इलाके में महिलाओं के लिए अलग से पार्किंग बनाये जाने के लिए कोलार की कुसुम शर्मा ने पत्र लिखे थे लेकिन उन पर सुनवाई नहीं हुई स्थानीय विधायक भी चैन की नींद सोते रहे और विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने न्यू मार्केट में एसबीआई के सामने गणेश चौक में महिलाओं की स्कूटी के लिए पिंक पार्किंग का भूमि-पूजन भी कर दिया । श्री गुप्ता ने कहा कि पूरे न्यू मार्केट को एयर कंडीशन और स्मार्ट मार्केट बनायें। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को जितनी अधिक सुविधा देंगे, व्यापार उतना अधिक बढ़ेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि मार्केट के विकास के लिए पूरा सहयोग दिया जायेगा।
पिंक पार्किंग में शापिंग के लिए ट्राली भी मिलेगी। पार्किंग में महिलाओं के एक साथ लगभग 200 दो- पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। पिंक पार्किंग लगभग 10 लाख की लागत से न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ द्वारा बनायी जा रही है। टाप एंड टाउन के पास भी इस तरह की पार्किंग विकसित की जायेगी।राजस्व मंत्री गुप्ता ने हनुमान मंदिर के पास जवाहर चौक में प्याऊ का शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
हुजूर इलाके के विधायक रामेश्वर शर्मा धार्मिक यात्रायें ,प्रवचन जैसे कार्यक्रमों के जरिये राजनीति करते रहते हैं लेकिन आम लोगों की सुविधाओं को लेकर उनका विजन भोपाल के अन्य विधायकों की तुलना में कम नजर आता है। यही कारण है कि महापौर आलोक शर्मा से भी विकास के मसले पर उनकी पटरी नहीं बैठती है और महापौर भी उनके इलाके पर ध्यान नहीं देते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |